पीलीभीत, मार्च 10 -- भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम संजय कुमार सिंह को किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की गई। अगर किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण नहीं होता है तो 17 मार्च को प्रांतीय आह्वान पर विशाल किसान पंचायत जिला मुख्यालय पर की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी दिनेश कुमार, तहसील अध्यक्ष पूरनपुर कुलवंत सिंह सोनी, तहसील सदर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेश्मा वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला सचिव गुरतेज सिंह, सर्वेश कुमार, गुरतेज सिंह, सर्वेश कुमार, जुगल किशोर, शमीम अली, बूटा सिंह, राम गोपाल वर्मा, बेनीराम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...