सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- बानो, प्रतिनिधि। विश्व मृदा दिवस पर बिनतुका पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीएओ माधुरी टोप्पो उपस्थित थी। मौके पर डीएओ माधुरी टोप्पो ने कि मिट्टी किसानों की सबसे बड़ी पूंजी है। इसलिए उसकी नियमित जांच और उपचार बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ मिट्टी से ही फसल उत्पादन बढ़ेगा, लागत घटेगी और किसानों की आय में सीधा लाभ होगा। मिट्टी की जांच हर दो साल में अवश्य कराएं। ताकि फसल के अनुसार सही मात्रा में खाद और उर्वरक का उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि अत्यधिक रासायनिक खाद से मिट्टी की गुणवत्ता खराब होती है, इसलिए जैविक खाद, गोबर खाद और हरी खाद को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग करने, वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने और प्राकृतिक खेती की ओर प्रेर...