चंदौली, नवम्बर 30 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भोका बंधी से निकली रजवाहा नहर के दिन बहुरने वाले हैं। बंधी डिवीजन की तरफ से नहर के टेल पर पिपरखड़िया में जेसीबी लगाकर नहर की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया गया है। नहर के साफ होने से किसानों को भविष्य में सिंचाई की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगा। पिछले एक दशक से अधिक समय से भोका बंधी से निकली रजवाहा नहर के टेल पर पिपरखड़िया में नहर झाड़ झंखाड़ से पट गई थी। सिंचाई का पानी कुशहीं, करवदिया तक नहीं पहुंच पाता था, जिसके चलते किसानों की पहाड़ी क्षेत्र में धान और गेहूं की फसल को समय से पानी नहीं मिल पाता था। मामले को लेकर किसान विकास मंच के नेतृत्व में किसानों ने कई बार जिला प्रशासन तहसील प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराकर...