बदायूं, नवम्बर 21 -- वजीरगंज। स्थानीय मंडी समिति परिसर में संचालित कांटा खरीद केंद्र पर किसानों की शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार गुरुवार को मौके पर पहुंचे और केंद्र का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तौल मशीन की कार्यप्रणाली, किसानों की पर्चियों की जांच, तौल प्रक्रिया तथा व्यवस्था संबंधी सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। क्षेत्रीय अधिकारी एडी शर्मा ने बताया बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा खरीद की जा रही है। ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन के द्वारा किसानों का धान व बाजार की तौल की जा रही है। नायब तहसीलदार सृजन यादव ने सभी दस्तावेजों और मशीनों की बारीकी से जांच कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...