संभल, नवम्बर 8 -- किसानों की शिकायत पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष धान खरीद केंद्रों पर पहुंची। खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव के आवास पर शुक्रवार को कई गांव के किसान पहुंचे। किसानों ने धान तुलाई में आ रही दिक्कतों, टोकन वितरण में अनियमितताओं और क्रय केंद्रों पर लापरवाही के संबंध में अपनी शिकायतें रखीं। किसानों ने बताया कि कई केंद्रों पर तुलाई कार्य रुका हुआ है, टोकन मिलने में परेशानी है, और जिन किसानों के टोकन जारी हो चुके हैं, उनकी उपज समय से नहीं तौली जा रही है। इससे किसानों को भारी असुविधा और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने किसानों की शिकायत का संज्ञान लिया। वह मंडी समिति स्थित धान खरीद केंद्रों पर पहुंची। उन्ह...