नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- यूपी में किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार के मंत्री ने सहकारिता विभाग के चार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने जांच में दोषी पाए जाने पर महोबा और देवरिया में तैनात इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। योगी सरकार की ओर से यह कदम किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महोबा जिले में सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक विनय कुमार तिवारी और कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक रज्जन लाल को निलंबित किया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई किसानों से संबंधित कार्यों में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद की गई। शिकायतों में कहा गया था कि कृषि ...