बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच, संवाददाता। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता किसान दिवस आयोजित किया गया। डीएम ने बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की बात कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपए लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। कक्षा आठ पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। बैठक में सिंचाई, नलकूप, विद्युत एवं जल निगम विभाग में किसानों की आईं शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बदरौली कैसरगंज में नहर की पटरी पर लोगों ने घर बना लिया। अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि शीघ्र की समस्या का निस्तारण कराएं। इस अवसर पर एलडीएम जिते...