बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी एडवोकेट के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। अनीस गाजी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया है। साथ ही ज्ञापन सौंपा है, जिसमें एमएसपी को कानूनी दर्जा दिलाए जाने, पूरे भारतवर्ष में वृद्धा और विधवा पेंशन को एक समान करने की मांग की गई। साथ ही देश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को निशुल्क किया जाए। किसानों के कर्ज को माफ करने, अनाज की कालाबाजारी को बंद करने, देश में सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त की जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव नजीर अली, साबिर अली, जिला अध्यक्ष बलराज मावी, मोहसिन भाटी, शकीरा आलम, जाकिर अंसारी, राहुल चौधरी, रण सिंह, दीन मोहम्मद, ...