बेगुसराय, जून 3 -- बलिया, एक संवाददाता l बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान मे धरना-प्रदर्शन आयोजित किए गए। अध्यक्षता रामकुमार तांती ने किया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि तेतरी गांव के सैकड़ों किसानों की रैयती जमीन गंडक बरार की जमीन पर दखल दिलाने और दबंग लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा स्थानीय प्रशासन किसानों को साथ नहीं दे कर दंबग लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी गरीब भूमिहीन परिवार को 5-5 डिसमिल वासभूमि-आवास ,रोजगार-शिक्षा, स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा की। कहा कि नीतीश-मोदी सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है। महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार इन मुद्दों प...