रामपुर, दिसम्बर 6 -- भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक पंचायत का आयोजन शुक्रवार को केमरी स्थित कार्यालय पर किया गया।पंचायत में संगठन के कार्यकर्ताओ ने किसानों की मांग पूरी ना करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संगठन के जिला महासचिव रईस अहमद ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विभागों में भृष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकारी कर्मचारी किसानों के काम नहीं करते और उन्हें परेशान करते हैं। कहा कि सरकारी इन लोगों ने किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो संगठन इनके खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान संगठन के लोग अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को चाहियें कि किसानों की मांग को जल्दी पूरा करे। इस अवसर पर महमूद हसन, मोहम्मद आरिफ,नासिर अली, अनु रुहेला जमील अहमद, सादिक अहमद, दानिश अली, अमन सिंह...