नई दिल्ली, जून 24 -- राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारायणपुर (बानसूर) क्षेत्र में बिजली ट्रांसफॉर्मर को लेकर उठे किसानों के आक्रोश ने अब राजनीतिक तूफान का रूप ले लिया है। पिछले 10 महीनों से जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग कर रहे किसानों ने जब नारायणपुर विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, तो बात केवल तकनीकी मांगों तक सीमित नहीं रही-बल्कि सीधे सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच सियासी घमासान में बदल गई। धरने के दौरान किसानों का आरोप है कि सहायक अभियंता (AEN) नितिन गुप्ता ने न केवल उनकी समस्याएं अनसुनी कीं, बल्कि यह टिप्पणी भी की कि "अब कांग्रेस का राज नहीं है, अब बीजेपी की सरकार है, ट्रांसफॉर्मर भूल जाओ!" इस कथन ने न सिर्फ किसानों की भावनाओं को आहत किया बल्कि राजनीतिक हलकों में भी उबाल ला दिया। किसानों का साफ कहना है कि व...