लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। एमएसपी, कर्ज माफी, बिजली क्षेत्र के निजीकरण, स्कूल मर्जर, टैरिफ समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। चिनहट देवा रोड़ से शुरू हुई तिरंगा यात्रा गोमती नगर विस्तार स्थित सदर तहसील परिसर पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान ट्रैक्टर सवार किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। तहसील परिसर पहुंच कर भाकियू के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने नेतृत्व में किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकियू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा थोपे गए टैरिफ को भारत की संप्रभुता पर हमला मानता है और इसका कड़ा विरोध करता है। किसानों को मुक्त व्यापार स...