बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। किसानों की मांग एवं समस्याओं को लेकर बुधवार को भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पंचायत कर ज्ञापन सौंपा है। चेताया जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिले में उग्र धरना होगा। इस दौरान एसडीएम को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। कई दिन से मांगों को लेकर डीसीओ कार्यालय पर किसान धरने पर बैठे थे। कई गांवों से किसान पंचायत में पहुंचे थे। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर किसानों का कई दिन से धरना चल रहा है। बुधवार को कार्यालय में काफी संख्या में किसान पंचायत में पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सहकारी समितियों पर सचिव व अन्य कर्मचारी अपने चहेतों को...