बिजनौर, फरवरी 12 -- बिजनौर। बिजनौर गन्ना समिति पर राष्ट्रीय किसान यूनियन की पंचायत हुई । जिसमे किसानों की समस्याओ को लेकर मंथन किया गया। सोमवार को पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर ने कहा किसान हित में स्वामीनाथन आयोग को लागू किया जाए, बिजली के प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाए, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का लगातार नुकसान हो रहा है इसका जल्दी समाधान किया जाए , बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराया जाए। किसान नेता महिपाल तोमर ने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए विवश होंगे। पंचायत के बाद राष्ट्रीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम की ज्ञापन दिया। किसानों की पंचायत में हरविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, खूब सिंह, दारा सिंह, नरेंद्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...