आगरा, नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश किसान सभा ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न मांगों को दोहराया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि स्वामी नाथन आयोग के अनुसार कृषि लागत का डेढ़ गुना दाम दिया जाए, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, गरीबों को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए, किसानों को सस्ती बिजली, खाद उपलब्ध कराई जाए, किसानों की बिना सहमति अधिग्रहण पर रोक लगाई जाए, खेत मजदूरों व गरीबों को गांवों में काम व मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन दी जाए, आवारा जानवरों से फसल की सुरक्षा कराई जाए, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद किया जाए, न्यौली मिल को चालू किया जाए, बकाए का भुगतान कराय...