देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल चलाने को कलेक्ट्रेट में किसानों का चल रहा धरना मंगलवार को 169 वें दिन जारी रहा। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने को चार बार घोषणा कर चुके हैं, लेकिन किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों पूरी नहीं हो सकी है। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, विकास दुबे, राजू चौहान, कलेक्टर शर्मा, कमल यादव, श्याम देव, चंद्रभान यादव, श्रीराम यादव, रामजी चौहान, कमलेश चौरसिया, हरी प्रसाद, मांधाता कुमार, लालचंद, संजय दुबे, रामलाल गुप्ता, नईम प्रकाश, शिवलोचन चौहान, सदानंद चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...