सहारनपुर, सितम्बर 22 -- किसान मजदूर संगठन द्वारा 12वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान संगठन द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम ई संतोष बहादुर राय को सौंपा गया। रविवार को दिल्ली रोड पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह तथा जिला अध्यक्ष ठा. अजब सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर किए जाने, बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को बंद करने, बाढ़ प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने, जल निगम द्वारा अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने, हिंडन, काली तथा कृष्णा नदी को प्रदूषण मुक्त करने, ग्रामीणों क्षेत्रों की टूटी सड़कों का निर्माण कराए जाने, बेहट तहसील के गांव अब्दुल्लापुर में टूटी पुलिया का निर्माण कराए जाने, नगर न...