नोएडा, मई 15 -- नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 32 स्थित गांव चकवीरमपुर में किसानों की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें यमुना प्राधिकरण से नाराज किसानों ने अपनी मांगें रखी। पंचायत में पहुंचे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह नेकिसानों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगें पूरी करायी जायेंगी। इस पंचायत में किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से सात प्रतिशत आबादी के भूखंड, पुरानी बनी हुई आबादियों को छोड़े जाने और 64.70 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार दिलवाए जाने का मांग की। विधायक ने कहा कि देश के विकास की धुरी सिर्फ किसान ही हैं। किसानों की जमीनों पर बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। इसलिए प्राधिकरण को किसानों के हितों को सुरक्षित रखने का काम भी करना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी किसानों को सा...