गुड़गांव, नवम्बर 4 -- नूंह। आईएमटी सोहना में अधिग्रहीत जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन मिल गया है। छह नवंबर को किसान महापंचायत होगी, इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे। वह आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा करेंगे। सोमवार को पत्रकार वार्ता में किसानों ने यह जानकारी दी। संघर्ष समिति के सदस्य मोहम्मद एसपी, हाफिज सिराजुद्दीन, जाहिद हुसैन, दीन मोहम्मद आदि किसानों ने बताया कि यह संघर्ष लगभग 13 साल पुराना है। नौ गांवों के किसानों की करीब 1600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण आईएमटी सोहना के विकास कार्यों के लिए किया गया था। किसानों का आरोप है कि मुआवजे के वितरण में भारी भेदभाव हुआ। नौ गांवों के किसानों को 25 लाख प्रति एकड़ मुआवजा स...