हापुड़, सितम्बर 27 -- भाकियू टिकैत की किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी गारंटी कानून समेत आठ मांग प्रस्ताव पास किए गए। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के सामने अस्तित्व की लड़ाई है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की असली लड़ाई अभी बाकी है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गारंटी कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को किसानों की एक महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। गढ़ रोड स्थिति कृषि उत्पादन मंडी में आयोजित महापंचायत में हजारों की किसान की भीड़ की महापंचायत करीब 3 घंटे तक चली। जिसमे बोलेते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कह...