बोकारो, सितम्बर 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार में शनिवार को प्रसार पदाधिकारी एवं प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नवीनतम तकनीकों, योजनाओं एवं वैज्ञानिक जानकारी से अवगत कराना था, ताकि वे किसानों तक बेहतर जानकारी पहुंचा सकें। इस प्रशिक्षण में भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) मोतीलाल, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधन सहायक, तकनीकी प्रबंधक सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजय कुमार सिंह की ओर से की गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्रसार पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था ...