गंगापार, सितम्बर 12 -- पिछले तीन दिनों से साधन सहकारी समिति मझिगवां में किसानों की भारी भीड़ और खाद कम होने के कारण समिति संचालक वितरण नहीं कर पा रहा है। समिति की सुरक्षा हेतु पहुंचे पुलिस कर्मी भी किसानों का हंगामा देख दस मिनट बाद ही वापस चले गए और समिति से खाद का वितरण चौथे दिन भी नहीं हो पाया। मांडा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मझिगवां में चार दिन पहले 440 बोरी यूरिया आयी थी। खाद उपलब्ध होने की जानकारी होते ही तमाम किसान व महिला किसान समिति पर पहुँच गये। किसानों का कहना है है कि समिति के अंतर्गत मांडा विकास खंड के नौ ग्राम पंचायत हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर खाद का वितरण किया जाये। महिला व बुजुर्ग किसानों का कहना है कि पहले उनको खाद दिया जाये। समिति संचालक संतोष सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान उनकी बात मानने को तैयार...