रुद्रपुर, मार्च 18 -- खटीमा, संवाददाता। सरकार द्वारा बेमौसमी चैनी धान की खेती बंद करने की चेतावनी के बाद भारतीय किसान यूनियन ने एक बैठक कर बेमौसमी धान के बदले मक्के की खेती करने पर मंथन किया। किसानों ने खटीमा में साइलेज प्लांट लगाने और प्लांट को ही मक्के का साइलेज देने की बात कही। किसानों को कंपनी द्वारा मक्के का बीज भी दिया जाएगा। मंगलवार को जोगी ठेर नगला के एक निजी प्रतिष्ठान में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरु सेवक सिंह के नेतृत्व में किसानों की एक बैठक हुई। जिसमें काश्तकारों ने कहा कि कम से कम पानी की खपत से मक्के की खेती तैयार होती है, जिसकी वजह से पानी की बचत होगी और सरकार के नियमों का भी पालन होगा। किसानों ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी लगाने की तैयारी चल रही है जो किसानों के मक्के से तैयार साइलेज क्रय कर ...