गया, जून 17 -- प्रखंड के पैतला गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा की मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान खंराटी पंचायत अन्तर्गत अमृतसर-कोलकता कॉरिडोर इंडस्ट्रीज निर्माण में किसानों से किए जा रहे भूमि अधिग्रहण और किसानों को सही से मुआवजा राशि नहीं मिलने और इसके विरोध में 20 जून को आयोजित होने वाले महाधरना-प्रदर्शन पर चर्चा किया गया। भाकपा-माले नेता रामलखन प्रसाद ने बताया कि बड़े पैमाने पर किसानों को उचित मुआवजे की राशि नहीं जा रही है। इसी के विरोध में आगामी 20 जून को पैतला सामुदायिक भवन में किसान-मजदूर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, आयोजीत होने वाली इस धरना-प्रर्दशन की सफलता को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने और आगामी 19 जुन को बाइक रैली निकाल कर अधिक से अधिक लोगों को महाधरना कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...