मेरठ, सितम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत पश्चिामांचल के किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर मंगलवार को ऊर्जा भवन को घेर लिया। किसान 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। ऊर्जा भवन पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सात घंटे बाद बिजली अफसरों और किसानों में वार्ता हुई, तब जाकर शाम को धरना खत्म हुआ। मंगलवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष राजीव कुमार अधाना के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर ऊर्जा भवन पहुंचे। पहले से तैनात पुलिस ने वाहनों को आईटीआई परिसर पहुंचाया। किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। बाद में किसान ऊर्जा भवन परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। बिजली संबंधित समस्याओं को दूर करने की मांग की। शाम को निदेशक पीवीवीएनएल कार्मिक एवं प्रशासन आशु काल...