हाजीपुर, मई 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के किसानों के पास आधार कार्ड जैसी एक कृषि आईडी होगी। इसके जरिए उसकी पहचान कृषक के रूप में होगी। वहीं कृषि योजनाओं के लाभ के लिए हर किसान के पास यह होना आवश्यक होगा। इस आईडी से फसल व पशुधन की जानकारी भी मिलेगी। देशस्तर पर शुरू होने वाली इस योजना का बिहार के वैशाली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत की गई है। जिले के 10 प्रखंडों के 121 राजस्व ग्राम में यूनिक आईडी बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत भू-स्वामियों के कागजातों की जांच शुरू हो गई है। ऑन लाइन मोबाइल एप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास से चल रहा है। चयनित कुल 121 राजस्व ग्रामों में अब तक 5672 किसानों की ई-केवाइसी की गई है। इसमें से 2264 जमाबंदी धारक किसानों...