औरैया, अक्टूबर 27 -- सभी भूमिधर किसानों की एग्रीस्टैक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ग्रामवार कैम्प लगाकर किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। यह कार्य कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल संयुक्त रूप से कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की सभी खातों में दर्ज भूमि का विवरण एक स्थान पर दर्ज कर फार्मर आईडी जारी की जाएगी। रजिस्ट्री कराने के लिए किसान चार माध्यमों से पंजीकरण करा सकते हैं। कैम्प मोड: ग्राम स्तर पर लगाए जा रहे कैम्पों में सीधे पंजीकरण कराया जा सकता है। रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, खतौनी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री से ...