फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- तीन से पांच नवंबर तक जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले की 51 गांवों के एक भी किसान की फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनाई गई। विगत दिनों डीएम ने समीक्षा बैठक की तो ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल एवं कृषि विभाग के टीटीएसी, बीटीएम एवं एटीएम की उदासीनता उजागर हो गई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम किया जा रहा है। जिले के 3.33 लाख से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है, लेकिन तमाम प्रयास करने के बाद अभी तक 1.59 लाख से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन सकी है। पीएम किसान सम्मान...