एटा, जुलाई 19 -- शनिवार को आयोजित हुए अलीगंज तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्रा ने फार्मर आई डी बनवाने पर जोर दिया। फार्मर आईडी की संख्या काफी कम है। जिले में डिजिटल कृषि मिशन के तहत 324764 कृषक के सापेक्ष 157366 किसानों की फार्मर आईडी रजिस्ट्री हो गई हैं। किसानों का फार्मर आईडी बनेगा। यह आधार कार्ड बेस्ड होगा और किसानों को एक विशिष्ट डिजिटल पहचान प्रदान करेगा।, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। फार्मर आईडी के माध्यम से किसान बैंक ऋण पीएम किसान सम्मान योजना, अन्य कृषि संबंधित सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं। फार्मर आईडी एग्री स्टैक प्लेटफार्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो किसानों की पहचान को सुरक्षित करने और उन्हें सरकारी सेवाओं तक कार्य करेगा। उन्होने कहा राजस्व विभाग पंचायत विभाग आदि से संपर्क कर ...