गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर जनपद के लगभग 2,600 किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराया गया सांभा धान (बीपीटी 5204) बीज खराब निकला है। बीज की खराब क्वालिटी के कारण किसानों की खरीफ सीजन की पूरी मेहनत और लागत बर्बाद हो गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि खुद कृषि विभाग की जांच में भी बीज की गुणवत्ता में गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है। इस गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और आपूर्तिकर्ताओं पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सिंह ने मांग की है कि प्रभावित किसानों को उनकी पूरी फसल लागत का उचित मुआवज़ा सरकार तुरंत प्रदान करे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों को न्याय नहीं मिला तो वह इस मुद्दे पर सड़...