कन्नौज, नवम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाकियू बलराज ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर किसानों की फसल खराब करने की साजिश का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। पत्र में कहा गया है कि लोग साजिश के तहत बिजली कनेक्शन नहीं होने दे रहे हैं। यदि शीघ्र ही बिजली कनेक्शन नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। भारतीय किसान यूनियन बलराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सौरव यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम से एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि छिबरामऊ क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट करने की साजिश का गंभीर आरोप लगाया गया है। शिकायत के अनुसार, संगठन के पदाधिकारी नगरिया सुख अनिल कुमार के निजी नलकूप कनेक्शन की विद्युत लाइन को सरकारी चक रोड के किनारे से निकालने में बाधा उत्पन्न की जा र...