सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सहरसा जिला को कृषि इनपुट अनुदान योजना की सूची में शामिल कर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ देने की मांग किया। महागठबंधन के जिला संयोजक सह राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर के नेतृत्व में सीपीएम जिला सचिव रंधीर यादव, सीपीआई जिला सचिव परमानंद ठाकुर, कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, भाकपा माले नेता कुंदन यादव, आईआईपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ धनोज कुमार, कांग्रेस आईटी सेल के आशीष कुमार शामिल थे।नेताओ ने कहा कि सहरसा जिले में मोंथा चक्रवाती तूफान, बाढ़ और औलावृष्टि से किसानों की धान व अन्य खरीफ फसले काफी क्षति हुई और किसानों को काफी बर्बादी का दंश झेलना पड़ा। सरकार ने सहरसा को छोड़ 12जिलों को कृषि इनपुट अनु...