पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। सोमवार और मंगलवार की देर रात में अचानक नेपाल के हाथी ने माला रेंज के पास उत्पात मचाया। यहां लगी गन्ने और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। साथ ही किसान की लगी बोरवेल को तहस-नहस कर दिया। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने हो हल्ला किया और सामाजिक वानिकी समेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जिम्मेदारों को सूचित किया। बाद में टीमों ने पहुंच कर आग जलाकर और पटाखे दागकर हाथियों को खदेड़ा। सोमवार और मंगलवार की देर रात नेपाल से आए हाथी की वजह से माला रेंज में पूरी रात अफरातफरी रही। सिरसा सरदाह के मलकीत सिंह और संतोष सिंह के खेत में आए नेपाल के हाथी ने धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हाथियों को भगाने के लिए काफी प्रयास किए गए। पर नाकाम रहने पर जंगल के अधिकारियों को सूचना दी गई। जंगल क...