रुडकी, अगस्त 26 -- पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसले बर्बादी की कगार पर है। क्षेत्रीय किसानों ने इस समस्या को लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश से शिकायत की। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर फसलों का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रीय किसान संजय कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेश कुमार, सोमपाल, लोकेश आदि ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगातार हो रही बारिश से उनके खेतों में पानी भर गया है। जल निकासी के लिए खेतों के पास बनी पुलिया और नाले भी बंद हो गए हैं। पानी भरने से खेतों में खड़ी उनकी फसल खराब हो गई है। इससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नाल और पुलिया को सही कराने के साथ ही उचित मुआवजे की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान...