नोएडा, दिसम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अच्छेजा गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बुधवार को किसानों की झड़प हो गई। टीम की कार्रवाई के खिलाफ किसान मौके पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे। इस पर अधिकारी बिना कार्रवाई के वापस लौट गए। किसानों का कहना है कि अच्छेजा गांव में अभी ग्रेनो प्राधिकरण ने जमीन का अधिग्रहण नहीं किया है। यहां जमीन किसानों के पास है, जहां वह निर्माण कर रहे हैं। बुधवार सुबह प्राधिकरण की टीम बिना पूर्व सूचना दिए पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, निर्माण को अवैध बताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन पुश्तैनी है। प्राधिकरण नियमों के नाम पर उनके अधिकारों का हनन कर रहा है। इस दौरान कई घंटों...