सोनभद्र, नवम्बर 20 -- घोरावल। उपजिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी ने बुधवार को घोरावल मंडी यार्ड स्थित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। वह तहसील घोरावल में किसानों की धान खरीद में जान बूझकर क्रय केंद्र प्रभारी के परेशान किए जाने की शिकायत पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम से शिकायत की कि कई दिन से धान गिराने के बाद भी धान तौल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बिचौलियों की धान खरीद होने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने टोकन प्राप्त किसने की सूची, खरीद रजिस्टर सहित विभिन्न रजिस्टरों का मिलान किया। किसानों की शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए क्रय केंद्र प्रभारी दीपक वशिष्ठ से इस संबंध में बात की, जिसमें धान में ज्यादा ...