काशीपुर, नवम्बर 11 -- बाजपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यदि गदरपुर क्षेत्र का गन्ना सितारगंज शुगर फैक्ट्री को भेजा गया तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि गदरपुर शुगर फैक्ट्री महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए वहीं पर गन्ने की आपूर्ति की जानी चाहिए। पड्डा ने कहा कि गदरपुर में गन्ना सेंटर भी स्थापित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद यदि गन्ना दूर स्थित सितारगंज फैक्ट्री को भेजा गया तो यह किसानों के साथ अन्याय होगा। किसान नेता अजीत प्रताप सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि गदरपुर शुगर फैक्ट्री को निजी हाथों में बेचने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक केलाखेड़ा और गूलरभोज का गन्ना बाजपुर शुगर फैक्ट्री में ही आता रहा है, लेक...