अररिया, मार्च 21 -- अररिया,निज संवाददाता किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए तमाम कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने, किसानों के अधिग्रहित जमीन का वर्तमान बाजार दर पर भुगतान करने, किसानों के बगैर सहमति के जमीन का अधिग्रहण नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई व सीपीआईएम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। शहर के बस स्टैंड चौराहा बड़ी संख्या में जमा हुए दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने यहां से रैली निकाली। यह रैली समाहरणालय परिसर पहुंचा जहां नुक्कड़ सभा आयोजित कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला किया गया। वामपंथी नेता कामरेड डॉ एसआर झा ने कहा कि बिहार अनेक संकटों के दलदल में फंसता जा रहा है। आम जनता केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की पूंजीपति परस्त नीतियों के दुष्प्रभाव से ऊब चुकी है। ...