औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। यहां के किसान त्रासदी का जीवन जी रहे हैं। वे खेती से न तो बच्चों की पढ़ाई का खर्च चला पा रहे हैं, न ही बेटियों की शादी कर पा रहे हैं। वे शुक्रवार को सहयोगी दलों के नेताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कर कुटुंबा विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे। वे बेदौली, जगदीशपुर, लखेया, कसौटी समेत दर्जनों गांवों में गए। उन्होंने कहा कि सरकार के हर खेत में पानी का दावा हवा-हवाई साबित हुआ है। आजादी के बाद कांग्रेस शासनकाल में बनी नहरें आज तक पूरी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और चक्रवात से फसल बर्बाद होने पर किसानों को मुआवजा नहीं मिलता। फसल बीमा का लाभ भी किस...