गंगापार, सितम्बर 16 -- कोरांव/गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर इकट्ठा हुए किसानों के आगे प्रशासन को घुटने टेकने पड़े। क्षेत्र में यूरिया की कमी को स्वीकार करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोरांव से प्रत्येक समितियों और निजी दुकानों पर प्रतिदिन एक तो इफको बाजार पर प्रतिदिन तीन ट्रक यूरिया भेजने के लिए सहमति व्यक्त की। इसी प्रकार अधिशासी अभियंता विद्युत ने भी विभागीय कमियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास लेने की बात कही। किसानों ने कहा कि यदि उनसे वादाखिलाफी की गई तो फिर तहसील मुख्यालय को घेरा जाएगा। कोरांव क्षेत्र के किसान इन दिनों यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं। एक दो बोरी खाद के लिए किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है। किसानों की मुसीबत कम न होती देखकर स्थानीय किसान संगठन हरकत में आए और...