मेरठ, अगस्त 12 -- किसानों की तिरंगा यात्रा के चलते आधा शहर जाम की चपेट में रहा। दिनभर लोग जाम से जूझते रहे और पुलिस की तमाम व्यवस्था फेल हो गई। किसानों ने मेरठ कॉलेज के सामने शताब्दी द्वार के बाहर सड़क कब्जा ली और कमिश्नरी पार्क के चारों ओर ट्रैक्टर लगाकर रास्ते जाम कर दिए। दूसरी ओर, कचहरी के आसपास से रूट डायवर्जन करना पड़ा, जिसके चलते सड़कों पर दबाव बढ़ गया और जाम लगा रहा। इसके अलावा, माल रोड और बाकी सड़कों का भी हाल बुरा हो गया। मेरठ कॉलेज के गेट के बाहर किसानों का 11 बजे से जमावड़ा शुरू हो गया था। आधे से ज्यादा सड़क पर टैंट लगाकर किसानों ने पंचायत शुरू कर दी थी। ऐसे में मेरठ कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते को बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया था। दूसरी ओर, अंबेडकर चौराहे से मेरठ कॉलेज आने वाले रास्ते को फोर्स लगाकर बंद कराया गया। वहीं, एसएसपी...