गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। किसान कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन की रविवार को गोरखपुर में आयोजित संगठन सृजन बैठक में किसानों की आवाज को राजनीतिक मंच पर प्रभावी तरीके से उठाने की रणनीति तय की गई। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि बैठक में कहा कि किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। हम पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करेंगे और संगठन की ताकत पर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। पादरी बाजार स्थित रिजार्ट में बैठक में उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जल्द ही जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो किसानों के मुद्दों पर स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष करेंगे। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी जोन के ...