रामगढ़, मई 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत के लिपियाजारा गांव में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर किसान समृद्धि योजना के तहत 10 लाभुक किसानों के बीच सोलर चलित पंप सेट का वितरण किया गया। पंप सेट का वितरण मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने किया। विधायक ने कहा कि किसानों की तरक्की और खेतों में हरियाली लाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सोलर पंप सेट से किसानों को सिंचाई में सहूलियत होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और बिजली उपलब्ध करा रही है। इससे क्षेत्र में हरियाली छाएगी और किसान समृद्ध होंगे। सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं व महिलाओं की बेहतरी के लिए लगातार काम रही है। सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में प्रत्येक युवा को रोजगार मिले, इसके लिए इन्वेस्टर्स समिट...