आगरा, सितम्बर 11 -- आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और यारा इंडिया के बीच एमओयू हुआ। किसानों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन(एमओयू) किया गया। यह लगातार दूसरे वर्ष एमओयू पर हस्ताक्षरित किया गया। यह पहल भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है। वर्ष 2023 से 2024 एक वर्ष तक पहले भी यह अनुबंध हुआ था। इसके बेहतरीन कार्यक्रम और आउटरीच गतिविधियों के लिए ही ये रेडियो कार्यक्रम वेब्स अवार्ड्स 2025 में सेमीफइनल में कृषि केटेगरी में सेलेक्ट हुआ था। कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि एमओयू के तहत एक वर्ष तक 180 रेडियो एपिसोड विवि के कम्यूनिटी रेडियो कम्युनिटी रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ प्रकाशित किए जाएंगे। इसमें उर्वरकों का संतुलित उपयोग, फसल पोषण प्रबंधन, मिट्टी की सेहत, टिकाऊ एवं लाभकारी खेती को शामिल किया...