गंगापार, अगस्त 24 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोंधी के किसानों के खेतों से हाईटेशन तार खींच कर मैनपुरी तक लाइन बिछा दी गई है किन्तु किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला है। किसान मुआवजे के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। गांव के बाबू जी यादव की सात बीघा जमीन पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे है। उसके बीचो बीच तार लग गया है न ही घर बनाने लायक बचा न ही कोई दुकान करने लायक। हरी भरी सब्जी की फलदार खेती कटवा कर कम्पनी के कर्मचारियों ने दो लाख 10 हजार का मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। सात बीघे खेत में शकुंतला देवी के खाते में बीस हजार, बाबू जी के खाते में बीस हजार की धनराशि देकर इति कर ली गई। इसी तरह नरेन्द्र नाथ पाण्डेय और उनकी पत्नी हेमा देवी की खेत की फसल चार बीघा नष्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...