सुपौल, जुलाई 20 -- गैर मजरुआ खास बकास्त जमीन के मुद्दे पर कुमियाही हाट में परिचर्चा का आयोजन बक्सर के राजद सांसद व माले जिला सचिव ने डबल इंजन की सरकार पर लगाए आरोप त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता गैर मजरुवा खास बकास्त जमीन के मुद्दे पर एक परिचर्चा का आयोजन द सोशलस्टि और रेखा पोलक्लिीनिक के तत्वावधान में शुक्रवार शाम प्रखंड क्षेत्र के कुमियाही हाट में किया गया। इसमें मुख्य व वक्ता के रूप में बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने शिरकत की। डॉ अमित चौधरी की अध्यक्षता में हुए इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में माले जिला सचिव जयनारायण यादव उपस्थित रहे। मौके पर मुख्य वक्ता सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों की सरकार किसानों की जमीन पर कब्ज़ा करके अपने कॉरपोरेट मत्रिों को देना चाहती है। इस सरकार में खेती करना कठिन हो गयी है। खाद का दाम तो बढ़...