सुपौल, मई 14 -- जिला किसान संघर्ष तत्वावधान में दिया गया धरना सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला किसान संघर्ष तत्वावधान में मंगलवार को डग्रिी कॉलेज चौक पर विभन्नि मांगों को लेकर धरना दिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक शेषनाथ सिंह ने की। संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने किया। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की जमीन को हड़प कर अडानी अंबानी के हाथों नीलाम कर देना चाहती है। इसलिए किसानों को जमीन से बेदखल करने के लिए एक तरफ जमाबंदी रद्द कर रही है और दूसरी तरफ उनके अनाज का लाभकारी मूल्य नहीं दे रही है। तीसरी तरफ दाखिल खारिज के नाम पर किसानों का लूट जारी है। धरना को अखिल भारतीय किसान महासभा सह माले जिला सचिव जयनारायण यादव, ऐक्टू के जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा, कांग्रेस नेता मन्नित रहमानी, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, ...