जहानाबाद, जून 16 -- 23 जून को अरवल में भाकपा माले की विशाल जन सभा अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले ने 18 जून से 26 जून तक बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा निकलेगी। जो इंद्रपुरी से शुरू होकर पूरे मगध और शाह बाद होते हुए 26 जून को राजधानी पटना पहुंचेगी। इसी यात्रा के दौरान 23 जून को अरवल में विशाल जन सभा होगी। सभा का मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। दीपांकर की सभा को सफल बनाने को लेकर पार्टी नेताओं के द्वारा गांवों- गांवों बैठक की जा रही है। अरवल के विधायक महानंद सिंह ने अरवल और कलेर प्रखंड के कई गांवों जाकर बैठक कर जनता से उनकी समस्याओं को सुना और भाजपा- जेडीयू का जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा- जेडीयू की 20 सालों के शासन में विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है। बिहार...