फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। किसानों की जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाएगा। ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सके। इसके लिए हरियाणा सरकार एग्री स्टैक प्रोजेक्ट (पोर्टल) पर काम कर रही है। मंगलवार को प्रदेश के उपायुक्तों की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा ने यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस कर के जरिये यह बैठक हुई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों के साथ एग्री स्टैक, लंबित इंतकाल, मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम व मुख्यमंत्री घोषणाओं सहित एक दर्जन एजेंडों की समीक्षा की। एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि एग्री स्टैक प्रोजेक्ट से किसानों की भूमि संबंधी पूरा डाटा एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। इसके लिए किसानों की रजिस्ट्री कराना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मास्टर ट्रेनर द्वारा पटवारियों व सहायकों को ...