मुरादाबाद, मई 13 -- किसानों के विरोध के बाद भी एमडीए जमीन अधिग्रहीत कर रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को शिवसेना ने एमडीए आफिस पर प्रदर्शन किया। उपाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। शिवसेना नेता वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि किसान और शिवसेना लगातार विरोध करती चली आ रही है। इसके बाद भी भूमि अधिकरण की कार्यवाही को रोका नहीं गया है। एमडीए की सीमा क्षेत्र में विभिन्न व्यापारियों और आम नागरिकों का प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए जा रहे हैं। इसमें एमडीए के इंजीनियरों की मिलीभगत होती है। सुपरवाइजर व मेट के जरिए पूरा खेल चल रहा है। बताया कि कोठीवाल नगर क्षेत्र में आबादी के क्षेत्र में निर्यात फर्म को तोड़कर नियम विरुद्ध कॉलोनी की प्लॉटिंग अधिकारियों के संरक्षण में की जा...